उत्तर प्रदेश के कानपूर के क्रांतिकारी राम किशोर शर्मा की कुल वधु कामिनी शर्मा 8 अप्रैल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित गुट की सदस्यता लेंगी। कामिनी पहले से समाजसेवा में काफी सक्रिय हैं और किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बाराबंकी के नसीपुर गांव में पैदा हुई कामिनी ने बचपन से अपने परिवार में राजनीतिक माहौल देखा है। आपातकाल के समय जॉर्ज फर्नांडिस समेत कई बड़े नेताओं ने उनके घर में पनाह ली थी।
कामिनी की शादी कानपूर के क्रन्तिकारी रामकिशोर शर्मा के परिवार में हुई, यह परिवार भी राजनीति में काफी सक्रिय है। उनके चाचा ससुर हरी किशोर जनसंघ के समय से राजनीति में हैं और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी काम किया है। कामिनी उत्तर प्रदेश के नामचीन एवं वरिष्ठ पत्रकार आशीष शर्मा ऋषि की मां हैं। वह खुद समाजसेवा में काफी सक्रिय हैं और निर्धन परिवारों की मदद और उनके बच्चों की शिक्षा और शादी में सक्रिय भूमिका निभाती हैं।कोरोना के समय में वह 28 परिवारों के राशन और दवा का जिम्मा उठाया था और हर दिन वह सुनिश्चित करती थी कि कोई भूखा न रहे। उन्होंने अब तक करीब 35 गरीब बच्चियों की शादी करवाई। जो कोई भी उनके पास मदद के लिए आता है वह उसकी जाति धर्म पूछे बगैर उसकी मदद करते हैं। लोगों ने कहा कि कामिनी अपने ससुर पंडित देवी प्रसाद शर्मा के कार्यों को आगे बढ़ा रहीं हैं। इस काम में उनके पति और उनकी बहू अंजली भी पूरा साथ दे रही हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.