न्यूज डेस्क। वक्फ संशोधन विधेयक को संसद में पारित होने के बाद जनता दल यूनाइटेड में इस्तीफों की झड़ी लग गई। जेडीयू के मुस्लिम नेता एक-एक कर पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं।बिहार में जनता दल यूनाइटेड के लिए वक्फ संशोधन बिल, 2025 का समर्थन करना राजनीतिक रूप से भारी पड़ गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसा लग रहा है कि कमजोर करने की कोशिश हो रही है। भले ही इस्तीफा देने वाले छोटे स्तर के नेता हों, लेकिन वे पार्टी में किसी न किसी पद से जुड़े हुए थे। अब जेडीयू के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।
इधर राजू नैयर ने अपने इस्तीफे में लिखा-‘वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने और उसका समर्थन किए जाने के बाद मैं जेडीयू से इस्तीफा देता हूं।’
दरअसल जेडीयू ने वक्फ बिल का समर्थन किया और दो नेताओं ने बीते गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। मोहम्मद कासिम अंसारी और मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने पार्टी छोड़ दी है। दूसरी ओर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी भी भड़के हैं। उन्होंने बहुत जल्द मीटिंग बुलाने की बात कही है। जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस भी नाराज हैं। देखना होगा कि ये बड़े नेता भी जेडीयू से दूर होते हैं या नहीं या फिर चुनावी साल है तो क्या निर्णय लेते हैं।