- 13 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित खो - खो वर्ल्ड कप में मैनेजमेंट कमिटी सोशल मीडिया इन्स्फुएंसर के रूप में कार्य कर चुके हैं।
- हरिमोहन सिंह महाराष्ट्र, मेरठ, झारखंड, उत्तराखंड, मेरठ, छत्तीसगढ़, उड़ीसा आदि राज्यों में आयोजित विभिन्न खेलों के नेशनल एवं स्टेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भी बिहार बालिका टीम कोच, टीम प्रबंधक, टैक्निकल रेफरी, ऑफिशियल के तौर पर भाग ले चुके हैं
इरोड तमिलनाडु में 21 से 23 मार्च 2025 को पैरालंपिक वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 13 वीं मेंस एवं वूमेंस नेशनल सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने वाली सिटिंग वॉलीबॉल बिहार पुरुष टीम के लिए मुंगेर जिले के लोकप्रिय युवा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह चयनित हुए। बताते चलें कि इस चैंपियनशिप के आधार पर वर्ल्ड पैरा सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप हांगकांग चीन 2025 एवं , सिटिंग वॉलीबॉल वर्ल्ड कप यू एस ए 2025 एवं एशियन पैरा गेम्स 2026 के लिए भारतीय टीम का चयन प्रशिक्षण कैंप के लिए किया जाना है। विभिन्न खेलों को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ावा देने के लिए मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर मुंगेर जिले के लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रमोटर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को एक एवं दो फरबरी को बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत बिहार द्वारा पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में आयोजित 25 वीं बिहार स्टेट स्पेशल ओलंपिक्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप -2025 एवं 25 वीं बिहार स्टेट पारा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप -2025 में मैनेजमेंट कमिटी की ओर से टेक्निकल रेफरी बनाएं गए। महाराष्ट्र , मेरठ , झारखंड , उत्तराखंड , मेरठ , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा आदि राज्यों में आयोजित विभिन्न खेलों के नेशनल एवं स्टेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भी बिहार बालिका टीम कोच , टीम प्रबंधक, टैक्निकल रेफरी, ऑफिशियल के तौर पर भाग ले चुके हैं।जो कि मुंगेर जिला के लिए गर्व की बात है।
हरिमोहन सिंह ने बताया कि मुंगेर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। कई सारे खेलों में जिला के सामान्य,दिव्यांग महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बलबूते कई सारे खेलों में मेडल जीत कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्हें आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा। जो भी दिव्यांग खिलाड़ी स्पोर्ट्स में जुड़ना चाहते हैं वो अविलंब📲9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं। सरकार भी विजेता खिलाड़ियों को लाखों लाख कैश प्राइज एवं विभिन्न विभागों में नौकरी देकर सम्मानित कर रही है। समाजसेवा के लिए हरिमोहन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेलमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, ग्रामीण कार्य मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, विधि कानून मंत्री आदि के हाथों सम्मानित हो चुके हैं।हरिमोहन सिंह को बिहार स्टेट टीम में चयनित किए जाने पर जाने पर मुंगेर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, राजनेताओं, खेलप्रेमियों, आर्ट, कल्चर एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, मुंगेर जिला खो- खो संघ, मुंगेर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, मुंगेर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, डांस बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार,जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार, मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ, मुंगेर कराटे एसोसिएशन आदि के गणमान्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।