Header Ads Widget

नवशक्ति निकेतन ने प्रो.शहनाज फातमी को लाइफ टाइम अचीवेंट पुरस्कार से किया अंलकृत




पटना, सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था नवशक्ति निकेतन ने कालजयी शायर खान बहादुर सैयद मोहम्मद शाद अजीमाबादी की परपोती प्रो.शहनाज फातमी को लाइफ टाइम अचीवेंट पुरस्कार से अंलकृत किया है।





नवशक्ति निकेतन के महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रो.शहनाज फातमीको लाइफ टाइम अचीवेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है। श्री कमल नयन श्रीवास्तव और सुप्रसिद्ध साहित्यकार मधुरेश नारायण ने प्रो.शहनाज फातमी को शॉल, मोमोंटो, सर्टिफिकेट और पौधा देकर सम्मानित किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की।





हिन्दी और उर्दू की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शहनाज फातमी ने सात उपन्यास, एक कहानी संग्रह और अंग्रेजी में एक किताब लिखने के साथ ही उर्दू की कई किताबों को हिन्दी में अनुवाद किया है। वह हाल के दिनों में पटना में रहती थी लेकिन वह अब दिल्ली शिफ्ट हो गयी हैं।