Header Ads Widget

लोग-बाग नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ


   
पटना। हमारी संस्था लोग-बाग पटना द्वारा दिनांक 17 मार्च से 23 मार्च 2025 तक सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किसलय हाई स्कूल, एनी बेसेंट रोड,पटना में सुनिश्चित है। आज दिनांक 17 मार्च 2025 को नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। नाट्य विधा के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा इस नाट्य कार्यशाला में नाटक के विभिन्न पहलुओं जैसे अभिनय, निर्देशन, मंचन,सेट डिजाइन, कॉस्ट्यूम,संगीत और लेखन आदि पर केंद्रित प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस नाट्य कार्यशाला से नाटक के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को उनके अन्दर नाटक के स्कील सीखने और प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगा।आज नाटय कार्यशाला में वरिष्ठ रंगकर्मी मनीष महिवाल, सुब्रो भट्टाचार्य, लोग-बाग संस्था के सचिव राजेश कुमार तथा किसलय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।




मनीष महिवाल ने बच्चों को रंगमंच के फायदे बताएं और कहा कि मैं भी अपने स्कूल में नाटक किया करता था जो आज भी जारी है, रंगमंच से बहुत कुछ सीखने और सीखाने का मौका मिलता है। सुब्रो भट्टाचार्य ने बच्चों को अभिनय संबंधित कई बातें बताएं।

आज पहले दिन कार्यशाला में तकरीबन 20 बच्चे और स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे जो आगे भी जारी रहेगा।

भवदीय
राजेश कुमार
     सचिव
लोग-बाग,पटना।