Header Ads Widget

बिहार कैडर के 10 आईएएस ने गृह विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त किया



पटना। बिहार कैडर के 2023 बैच के 10 परीक्ष्यमान (प्रोबेशनर) आईएएस अधिकारियों ने मंगलवार को गृह विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान इन्हें गृह विभाग के विभिन्न निदेशालयों यथा अभियोजन, सैनिक कल्याण, कारा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन व पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। 




इसके साथ ही अधिकारियों ने विभाग के विभिन्न प्रशाखाओं व कोषांग की कार्यविधि को भी जाना। मौके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरविन्द कुमार चौधरी, सचिव श्री प्रणव कुमार, विशेष सचिव श्रीमती के.एस. अनुपम, अपर सचिव श्री अनिमेष पांडेय समेत अन्य वरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।