लदनियां से हरिश्चन्द्र व आशीष की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के नोनदरही गांव स्थित रामनगर टोले से पूरब स्थित पोखरे पर बने नवनिर्मित मंदिर में ग्राम देवता ( खांखी बाबा) की स्थापना पिंड स्वरूप की गई। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली। 51 कुमारी कन्या समेत 501 महिलाओं ने भाग लिया।
आचार्य पंडित संतोष झा व राजेंद्र झा ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना करवाई। इस धार्मिक कार्यक्रम व मंदिर का उद्घाटन जीप सदस्य ललिता देवी, विष्णुदेव भंडारी, रामदेव यादव, रामचंद्र यादव, ध्यानी यादव, रामचंद्र ठाकुर, प्रवीण साफी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मंदिर का निर्माण ध्यानी यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों की सहयोग से किया गया है। इस अवसर पर अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है।
ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से घुरन यादव को उक्त ग्राम देवता मंदिर का पूजारी बनाया है।सहयोग करने वालों में सूरज यादव, चुल्हाई यादव, महेश प्रसाद सिंह, चुनीलाल साह, रामविलास यादव, सतो कामत, रामसेवक साफी, जगदीश यादव, बहादुर यादव, रामदुलार यादव, लक्ष्मण साह, जागेश्वर यादव, महेश प्रसाद यादव, भोला साह, सीताराम साह,वीरवल यादव, गोपाल भंडारी, वासुदेव महरा, भदई सदाय, जयलाल सदाय समेत संपूर्ण ग्रामीण शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.