Header Ads Widget

सराहनीय कार्य जीआरपी थाना अलीगढ



श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज लखनऊ के निर्देशन मे श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय जीआरपी अनुभाग-आगरा के कुशल निर्देशन में चलती ट्रेनो एवं रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिग अभियान के अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा एवं प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में डियूटीरत अधिकारी/कर्म0गण द्वारा चैकिंग/दविश के दौरान आज दिनांक 24.02.25 को शराब तस्कर को 22 बोतल अंग्रेजी शराब नाजायज (ROYAL STAG PRIMIER FOR SALE IN HARYANA ONLY) के साथ प्लेटफार्म नं0 1/2 पैदल ब्रिज दिल्ली साईड के नीचे बने पानी की टंकी के पास रेलवे स्टेशन अलीगढ जं0 से गिरफ्तार किया गया जो कि हरियाणा से सस्ती अवैध शराब खरीदकर बिहार मे महंगे दामो मे बिक्री कर धन अर्जित करते थे जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 19/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।गिरफ्तारअभियुक्त गण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।


गिरफ्तारी का दिनांक/समयवस्थान ----दिनांक 24.02.25 समय 03.45 बजे ,प्लेटफार्म नं0 1/2 पैदल ब्रिज दिल्ली साईड के नीचे बने पानी की टंकी के पास रेलवे स्टेशन अलीगढ जं0

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01 चन्दन कुमार पुत्र सीताराम चौधरी निवासी ग्राम रायपुर पोस्ट व थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुरक बिहार
02 सोनू कुमार पुत्र रामसुरेश चौधरी निवासी ग्राम रायपुर पोस्ट व थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुरक बिहार 

बरामदगी का विवरण

1.अभि0 चन्दन कुमार से 10 बोतलअंग्रेजी शराब ( ROYAL STAG PRIMIER FOR SALE IN HARYANA ONLY) बरामद 
2.अभि0 सोनू कुमार से अंग्रेजी शराब ( ROYAL STAG PRIMIER FOR SALE IN HARYANA ONLY) बरामद
 कुल 22 बोतल अंग्रेजी शराब ( ROYAL STAG PRIMIER FOR SALE IN HARYANA ONLY) बरामद माल की कीमत 15000/-रु0

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण

1.उ0नि0 श्री किशोर कुमार थाना GRP ALIGARH JN
2. हैका0 1714 नरेन्द्र थानाGRP ALIGARHJN
3.हैका0 1760 चन्द्रकान्त थाना GRP ALIGARH JN
4. उ0नि0 रवि कुमार – आरपीएफ पोस्ट अलीगढ ज
5. हैका0 बलवीर सिंह टाटा आरपीएफ पोस्ट अलीगढ 

        मीडिया सेल
जीआरपी अनुभाग आगरा