Header Ads Widget

बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस वाइव्स एसोसिएशन (बासवा) के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए श्रीमति स्नेहलता एवं सचिव पद के लिए सुजाता कुमारी का चयन किया गया



पटना। नव वर्ष 2025 के जनवरी के आज अंतिम दिन शुक्रवार को बासा भवन आयकर गोलम्बर , पटना में निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस वाइव्स एसोसिएशन (बासवा) के कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चुनाव के लिए संध की आम सभा आयोजित किया गया । 




आम सभा में इस संध के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए श्रीमति स्नेहलता एवं सचिव पद के लिए सुजाता कुमारी का चयन किया गया । दोनो पद के लिए मात्र एक - एक नामांकन प्राप्त होने के कारण यह चयन निर्विरोध हुआ है । बासवा के पदधारकों का निर्धारित दो वर्ष के कार्य अवधि समाप्त होने के कारण यह चुनाव किया गया है ।



ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆🏼  click here

बताते चलें कि वर्ष 2023 में सम्पन्न चुनाव में श्रीमति कामिनी झा और सुजाता कुमारी को क्रमश: अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चयन किया गया था । सुजाता कुमारी को लगातार दुसरी बार सचिव का कार्यभार संध ने सौपा है । नव गठित कार्यकारिणी के द्वारा श्रीमति दीपा कुमारी को उपाध्यक्ष श्रीमति शशि कुमारी को कोषाध्यक्ष तथा श्रीमति निहारिका मौर्या को उप सचिव के पद पर चयन किया गया ।




इस अवसर पर उपस्थित बासवा के संरक्षक श्रीमति नीलम चौधरी सहित सभी पदधारक एवं सदस्यों ने नव चयनित कार्यकारिणी के सदस्यो को शुभकामनाएं दी एवं नयी कार्यकारिणी से संध को नई ऊचाईयो तक ले जाने की उम्मीद जतायी । नवचयनित अध्यक्ष और सचिव श्रीमति स्नेहलता एवं सुजाता ने सभी सदस्यों का उनपर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया तथा संध को एक आदर्श परिवार की भांति सहेजकर इसकी उतरोत्तर प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही । 




सचिव सुजाता ने संध के संरक्षक एव पूर्व के सभी पदधारको के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुई कही कि आप लोगों के कठिन प्रयास से बासवा अस्तित्व में आया है और आपलोगों के सहयोग, मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन से यह निरंतर आगे बढते रहेगा ।