बक्सर। 19 फरवरी को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में वीर शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण लेकर विधायक मंटू सिंह पटेल गुरुवार को बक्सर पहुंचे जहां उन्होंने बक्सर के कई प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया तथा पटेल समुदाय के लोगों को 19 फरवरी को भारी से भारी तादाद में पटना पहुंचने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंटू सिंह पटेल ने कहा कि अब लगभग 50 से ज्यादा कुर्मी संगठनों ने एकजुट होकर 19 फरवरी को अपनी ताकत दिखाने का फैसला किया है यह रैली किसी पॉलिटिकल पार्टी की नहीं है किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है बल्कि समाज का है और समाज के लिए ही आयोजित किया गया है पूरे बिहार से पटेल समुदाय के लोग इस कार्यक्रम में आ रहे हैं जहां मंच पर समाज के प्रबुद्ध लोग बैठकर सबके सरस्वती से इस बात का निर्णय लेंगे कि समाज को उसका वाजिब हक राजनीति में और अन्य क्षेत्रों में क्यों नहीं मिला जिसका पटेल समुदाय हकदार था।
उन्होंने कहा कि देश के आजादी की लड़ाई से लेकर वर्तमान समय तक देश और प्रदेश के नवनिर्माण में पटेल समुदाय का बड़ा योगदान रहा है पर अब समय आ गया है कि पटेल समुदाय एकजुट होकर कम करें शिक्षा के अलग को घर-घर तक में जलाया जाए लोगों को जागृत किया जाए।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.