Header Ads Widget

नासवी के राष्ट्रिय समन्वयक श्री अरबिंद सिंह जी के अध्यक्षता में बिहार के स्ट्रीट वेंडर लीडरों का बैठक नासवी कार्यालय में किया गया




दिनांक 8.1.2025 को नासवी के राष्ट्रिय समन्वयक श्री अरबिंद सिंह जी के अध्यक्षता में बिहार के स्ट्रीट वेंडर लीडरों का बैठक नासवी कार्यालय में किया गया जिसमे लगभग 35 जिलो के स्ट्रीट वेंडर प्रतिनिधि ने भाग लिए . इस बैठक में स्ट्रीट वेंडर के कार्यक्रम एवं समस्याओं से सम्बंधित चर्चा किया गया जिसमे मुख्य रूप से निम्न मुद्दे निकल कर आए . जिसके समाधान की अत्यंत आवश्यकता है इन सभी समस्याओं को लेकर के सचिव महोदय नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार,को ज्ञापन देने का तय हुआ जिसमे निम्न बिंदु पर मांग रखा गया ꠰

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆🏼 

प्रमुख मांगें :-

1.नगर निकाय के द्वारा राज्य में 172420 फुटपाथ दुकानदारों को सर्वेक्षण उपरांत विक्रय प्रमाण पत्र दिया गया है परन्तु आए दिन नगर निकाय द्वारा इनको बिना वजह अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जाता है तथा मनमाना फाइन लिया जाता है जिसे अविलं बंद किया जाए ꠰

2.बिना व्यकल्पिक व्यवस्था एवं नगर विक्रय समिति के पहल के, फुटपाथ दुकानदारों को विक्रय प्रमाण पत्र पर अंकित स्थान पर विनियमन करने के बजाय उन्हें उस स्थान से हटा दिया जाता है जिसपर अविलम्ब रोक लगे ꠰

3.राज्य में कुल 34 वेंडिंग ज़ोन निर्मित है जिसका माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा उद्घाघाटन किया जा चूका है परन्तु अभी तक नगर निकाय के द्वारा किसी भी वेंडिंग ज़ोन में वेंडरों को व्यवस्थित कर जगह चिन्हित कर नहीं किया गया है जिसे अविलम्ब किया जाए ꠰

4. नगर विक्रय समिति (TVC) के चुनाव कर पुनर्गठन करने हेतु आदेस जारी किया जाए ꠰

5. नगर विक्रय समिति की नियमित बैठक किया जाए एवं बैठक की मिनट्स की कॉपी सभी प्रतिनिधि को ससमय उपलब्ध करवाई जाए ꠰

6.अभी तक नगर विक्रय समिति के बैठक में जो भी निर्णय लिया गया है उसे अविलम्ब धरातल पर लागु करवाया जाए ꠰

7. बिना जब्ती स्लिप के किसी भी सर्वेक्षित फुटपाथ दुकानदारों के सामान की जब्ती पर अविलम्ब रोक लगवाया जाए ꠰

7.फुटपाथ दुकानदारों के समस्या के समाधान हेतु शिकायत निवारण समिति का गठन अविलम्ब करवाया जाए ꠰

8.विक्रय प्रमाण पत्र प्राप्त फुटपाथ दुकानदारों से जुरमाना के बजाय वेंडिंग शुल्क लिया जाए।

9.स्मार्ट सिटी एवं मेट्रो रेलवे परियोजना में फुटपाथ दुकानदारों की भूमिका सुनिश्चित करने हेतु सभी निकाय को आदेशित किया जाए ꠰

10. भागलपुर में पिछले 10 दिनों से अतिक्रमण के नाम पर स्ट्रीट वेंडरों को उजाड़ना बंद किया जाए꠰

11.किसनगंज नगर निकाय द्वारा वेंडरों से ठेकेदारी उसलना बंद किया जाए क्यूंकि बिहार में ठेकेदारी व्यवस्था 2009 से ही बंद है ꠰

आभार
अरबिंद सिंह,राष्ट्रीय समन्वयक 
 (नासवी) 
9910306625