Header Ads Widget

पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ओमकार सिंह की सरकारी पिस्टल व कारतूस चोरी करने वाले चोर को सरकारी पिस्टल, कारतूस व अन्य सामान के साथ हुआ गिरफ्तार ।




सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन

थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम द्वारा माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश सरकार के ( P.S.O ) पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ओमकार सिंह की सरकारी पिस्टल व कारतूस चोरी करने वाले चोर को मय सरकारी पिस्टल, कारतूस व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ।
 
उ0प्र शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार,श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में प्र0नि0 थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में खोये श्रीधाम ट्रेन से सरकारी पिस्टल व दस्तावेज चुराने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

घटनाक्रम

दिनांक 30.12.2024 को माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश सरकार के ( P.S.O ) पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर श्री ओमकार सिंह ट्रेन नम्बर 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच ए-2 सीट नम्बर 21 पर भोपाल से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे थे । जब ट्रेन दिनांक 31.12.2024 समय करीब 10.00 बजे रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के आस-पास थी उसी समय पीएसओ ओमकार सिंह अपना पिठ्ठू बैग सीट के नीचे छोड़कर वॉसरूम गये , वापस आने के बाद देखा कि पिठ्ठू बैग जिसमें रखी एक सरकारी पिस्टल 9 एमएम जिसका नम्बर KU 8259 –18795373 ,एक मैगजीन जिसमें 10 कारतूस 9 एमएम , एक जोडी सफारी शूट व एक जोडी कोट पैन्ट व एक लैदर चाबी का गुच्छा जिसमें एक चाबी मोटर साइकिल एवं तीन रेलवे के खाली वारन्ट जिनका नम्बर 35,36,37 जिन पर रक्षित निरीक्षक जवलपुर की शीलमुहर मय अपठनीय हस्ताक्षर सहित व एक रेलवे बारन्ट जिसका नम्बर 34 जिस पर पीएसओ ओमकार सिंह का विवरण लिखा था तथा एक आईकार्ड मय फोटो व अन्य छोटा मोटा डेली यूज का समान था जो सीट के नीचे नहीं मिला । 




पीएसओ ओमकार सिंह द्वारा दिनांक 31.12.2024 को थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर दी गयी जिसके आधार पर मु0अ0सं0 456/24 धारा 305(C) बीएनएस 2023 अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा की जा रही है । 

कार्यवाही विवरण

दिनांक 05.01.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा महोदय की देखरेख एवं प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मु0अ0सं0 456/24 धारा 305(C) बीएनएस 2023 में चोरी गयी सरकारी पिस्टल मय कारतूस की बरामदगी हेतु थाना स्थानीय पर एक स्पेशल टीम नियुक्त गयी । 




 प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह व वरिष्ठ उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा मय मुख्य आरक्षी 85 रवीशंकर , मुख्य आरक्षी 228 आशुतोष यादव द्वारा रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं संदिग्ध व्यक्ति/बस्तु की चेकिंग एवं भारी भरसक प्रयास तथा सूझबूझ के फलस्वरूप सरकारी पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाले अभियुक्त माइकल राज पुत्र स्व0 श्री सैमसन उम्र करीब 24 वर्ष निवासी तिरची हनुमान मन्दिर के पास थाना विलियम पुरम जिला चेन्नई हाल पता हरि जाटव का किराये का मकान जयसिह पुरा पुष्पविहार कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा जिला मथुरा को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के गेट नम्बर 1 पर पीपल के पेड़ के नीचे से दिनांक 05.01.2025 को समय 19.01 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक पिठ्ठू बैग जिसमें रखी एक सरकारी पिस्टल 9 एमएम जिसका नम्बर KU 8259 –18795373 ,एक मैगजीन जिसमें 10 कारतूस 9 एमएम , एक जोडी सफारी शूट व एक जोडी कोट पैन्ट व एक लैदर चाबी का गुच्छा जिसमें एक चाबी मोटर साइकिल एवं तीन रेलवे के खाली वारन्ट जिनका नम्बर 35,36,37 जिन पर रक्षित निरीक्षक जवलपुर की शीलमुहर मय अपठनीय हस्ताक्षर सहित व एक रेलवे बारन्ट जिसका नम्बर 34 जिस पर पीएसओ ओमकार सिंह का विवरण लिखा हुआ तथा एक आईकार्ड मय फोटो व अन्य छोटा मोटा डेली यूज का समान बरामद किया गया । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

अनावरित अभियोग

1. मु0अ0स0 456/24 धारा 305(C),317(2) बीएनएस 2023 थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।    
 
पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0स0 06/25 धारा 03/25 आयुध अधिनियम थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन 

गिरफ्तार अभियुक्त -

अभियुक्त माइकल राज पुत्र स्व0 श्री सैमसन उम्र करीब 24 वर्ष निवासी तिरची हनुमान मन्दिर के पास थाना विलियम पुरम जिला चेन्नई हाल पता हरि जाटव का किराये का मकान जयसिह पुरा पुष्पविहार कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा जिला मथुरा ।

बरामदगी विवरण- 

1. अभियुक्त के कब्जे से एक अदद सरकारी पिस्टल 9 एमएम जिसका नम्बर KU 8259 –18795373 ,एक मैगजीन जिसमें 10 कारतूस 9 एमएम , एक जोडी सफारी शूट व एक जोडी कोट पैन्ट व एक लैदर चाबी का गुच्छा जिसमें एक चाबी मोटर साइकिल एवं तीन रेलवे के खाली वारन्ट जिनका नम्बर 35,36,37 जिन पर रक्षित निरीक्षक जवलपुर की शीलमुहर मय अपठनीय हस्ताक्षर सहित व एक रेलवे बारन्ट जिसका नम्बर 34 जिस पर पीएसओ ओमकार सिंह का विवरण लिखा हुआ तथा एक आईकार्ड मय फोटो व अन्य छोटा मोटा डेली यूज का समान बरामद किया गया ।
 
पूछताछ विवरण-

 अभियुक्त ने पूछताछ में बताया मैं ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान/मोबाइल फोन की चोरी करता हूँ । महोदय मै दिनांक 31.01.2025 को ट्रेन नम्बर 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था उसी समय ट्रेन के कोच ए-2 सीट नम्बर 21 की सीट के नीचे रखा पिठ्ठू बैग चोरी किया था । मैने घर जाकर बैग को खोलकर देखा तो उसमें एक सरकारी पिस्टल 9 एमएम जिसका नम्बर KU 8259 –18795373 ,एक मैगजीन जिसमें 10 कारतूस 9 एमएम , एक जोडी सफारी शूट व एक जोडी कोट पैन्ट व एक लैदर चाबी का गुच्छा जिसमें एक चाबी मोटर साइकिल एवं तीन रेलवे के खाली वारन्ट जिनका नम्बर 35,36,37 जिन पर रक्षित निरीक्षक जवलपुर की शीलमुहर मय अपठनीय हस्ताक्षर सहित व एक रेलवे बारन्ट जिसका नम्बर 34 जिस पर पीएसओ ओमकार सिंह का विवरण लिखा हुआ तथा एक आईकार्ड मय फोटो व अन्य छोटा मोटा डेली यूज का समान था । बाद में मुझे ज्ञात हुआ कि यह बैग माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश सरकार के ( P.S.O ) पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर श्री ओमकार सिंह का है । 

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1.प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
2.व0उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
3.है0का 85 रविशंकर थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
4.है0का0 228 आशुतोष यादव थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।

          मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा