पटना। जनशक्ति भवन परिसर में भाकपा की स्थापना शताब्दी वर्ष में प्रवेश के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सुरुआ हुवा साथ ही पुर्व महासचिव और मशहूर मजदूर नेता का0 एबी0 बर्धन की पुण्यतिथि मनाई गई।
आयोजन के मुख्य अतिथि पार्टी के महासचिव का0 डी0 राजा सचिव पूर्व सांसद का0 नागेन्द्र नाथ ओझा थे इस अवसर पर प्रो0 का0 जब्बार आलम द्वारा लिखी पुस्तक "बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी : उदय और विकास का विमोचन भी हुआ।
कार्यक्रम का आरम्भ बिहार पार्टी के वरिष्ठ नेता का0 जब्बार आलम द्वारा झंडोत्तोलन से हुआ तपश्चात पार्टी के महासचिव, तथा मौजूद साथियों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि की इस दौरान का0 तनवीर के नेतृत्व में बेगुसराय इप्टा का शहादत गीत ' शहीदो ले लो मेरा सलाम ' की अनवरत प्रस्तुति होती रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सचिव का0 रामनरेश पांडेय और संचालन का0 रामबाबू कुमार के द्वारा किया गया
समारोह की कुछ तस्वीरें :
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.