पटना। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा आयकर गोलंबर के पास उत्तर प्रदेश-बिहार के नागरिकों को फर्जी वोटर बताने वाले पूर्वांचल विरोधी अरविंद केजरीवाल के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कभी भी उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों की मदद नहीं की, वोट मांग सत्ता में आए लेकिन सत्ता मिलते ही बस यूपी-बिहार के भाई-बहनों को केवल अपमानित किया। केजरीवाल ने बिहार के लोगों पर फर्जी वोटर होने का आरोप लगा कर न केवल अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है बल्कि ये साबित भी कर दिया है कि आप आदमी पार्टी बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों से नफरत करती है। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा बार-बार पूर्वांचली समाज का अपमान बेहद शर्मनाक है और आने वाले चुनाव में इस अपमान का बदला स्वाभमानी पूर्वांचली समाज 5 फरवरी को अपने मत के माध्यम से लेकर रहेगा।
इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह, प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कुलभूषण, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, प्रभात मालाकार, शिवम् सिंह, महानगर अध्यक्ष मयंक जायसवाल, सुजीत पासवान, राहुल देव, शशि शेखर, मुकेश यादव, सनी मिक्की आदि उपस्थित रहें।