- महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया पटना-किऊल-गया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
- यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का किया गहन मुआयना
हाजीपुर- 26.12.2024
महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज पटना-किऊल-गया एवं गया-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा अशोकधाम स्टेशन का निरीक्षण किया गया । उन्होंने शेखपुरा, नवादा स्टेशन पर प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशनों की साफ सफाई सहित यात्री सुविधा एवं रेल संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक गया स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने गया स्टेशन के पुनर्विकास हेतु जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया ।
निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी, गया में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.