Header Ads Widget

नाट्य संस्था प्रयास के कलाकारो ने बिहार स्लम एरिया में शीतल लहर से बचाव विषय-वस्तु पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।




पटना। आज दिनांक 27 दिसंबर को राज्य की चर्चित नाट्य संस्था "प्रयास" के कलाकारो ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिहार सरकार के सहयोग से पुनाईचक झौपड़ी पट्टी और इसके आस -पास के स्लम एरिया में "शीतल लहर से बचाव" विषय-वस्तु पर अलग-अलग तीन जगहों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।नाटक में ढंड से कैसे बचाव करेंगे,इसकी जानकारी नाटक के माध्यम से कलाकारो ने दी।नाटक शुरुआत के पहले पुर्व प्रधानमंत्री डा: मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखा गया।




बहुत ही नाट्यकिय अंदाज में विषय-वस्तु को दर्शकों के समक्ष रखा गया,जिसे लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। आंगनबाड़ी सेविका, आशा दीदी आदि की भी उपस्थित रहीं।



उदय सागर के निर्देशन में रजनी शरण, अभिषेक मल्लिक,आशिष कुमार विद्यार्थी,गौतमी कुमारी,तन्नु प्रिया,भोला शर्मा,शंकर बिहारी ने अपनी -अपनी भुमिका की।ज्ञात हो कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से पटना नगर निगम के स्लम एरिया में शीतलहर से बचाव पर अगले 30 दिसंबर तक कुल 12 प्रदर्शन प्रयास,पटना के कलाकार करेंगे।यह जानकारी संस्था के निदेशक चर्चित रंगकर्मी मिथिलेश सिंह ने दी।