आज नई दिल्ली में हमने माननीय केंद्रीय रेलमंत्री Ashwini Vaishnaw जी से मुलाकात कर पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के रेलवे विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इन पिछड़े क्षेत्रों में स्वीकृत रेलवे परियोजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध कराने और नई योजनाओं को स्वीकृति देने का आग्रह किया।
पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन वाशिंग पीठ निर्माण, पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज, बिहारीगंज, जानकीनगर रेलवे स्टेशनों को "अमृत भारत स्टेशन" के तहत मॉडल स्टेशन बनाने, और क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर रेल उपरी पुलों के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इसके साथ ही, उन्होंने गाड़ी संख्या-15713/15714 को जोगबनी तक विस्तार करने और अन्य लंबित योजनाओं को शीघ्रता से लागू करने की अपील की।
इसके अतिरिक्त, हमने कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन, बिहारीगंज-वाया मुरलीगंज-खुर्दा वीरपुर नई रेल लाइन, और सहरसा एवं मुरलीगंज के पास रेल उपरी पुल जैसे प्रस्तावों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। पूर्णिया जंक्शन को वृहद मॉडल स्टेशन में बदलने और रानी पतरा रेलवे स्टेशन पर रेल उपरी पुल के निर्माण की भी सिफारिश की।
हमने उनसे महिलाओं, विकलांग यात्रियों और यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने महिला कोच की उपलब्धता, रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, महिला शौचालय और वेटिंग रूम, विकलांगों के लिए सुगम आवागमन, और स्वच्छ खान-पान सुविधाओं की अनिवार्यता पर बल दिया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.