Header Ads Widget

बॉलीवुड सेलिब्रेटी के साथ मनाए बोध गया के नारायणा रिसॉर्ट में 31 दिसंबर की हंगामा नाईट




बोधगया 22दिसम्बर। नारायणा ग्रीन्स,क्लब,बैंक्वेट और फार्म्स में बालीवुड सेलेब्रिटीज का रंगारंग कार्यक्रम नये साल के स्वागत में पूर्व संध्या 31दिसंबर, की शाम सात बजे से आयोजित किया जायेगा। हंगामा नाईट के जश्न के संबंध में आज संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी डा राजीव सिंह, जी एम रश्मिक,ज्योति सिन्हा ,बंटी सिंह, रिसॉर्ट के एम डी स्किन स्पेशियलिस्ट डॉ देवेश सिन्हा ने दी। डा राजीव ने कहा कि हंगामा नाईट के जश्न को सेलेब्रेट करने भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े, सिंगर शंभू सोनी, अनीशा,विशाल की सहमति मिल चुकी है। इस मौके पर अनलिमिटेड गाला बफे डिनर, डांस , गीत,बालीवुड रागा लाइव बैंड, केक कटिंग के बाद क्रैकर शो का मजा मस्ती का आनंद लिया जा सकता है। करमौनी के समीप गम्हरिया गया डोभी रोड पर अवस्थित नारायणा ग्रीन्स रिसॉर्ट के हंगामा नाईट के टिकट बुक करने के लिए नारायणा ग्रीन्स रिसॉर्ट या 9334300360 या 9122230360 पर संपर्क कर सकते हैं।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆🏿 

जी एम रश्मिक ने बताया कि नये साल के जश्न का आगाज अत्यंत मनमोहक तरीके से रमणीक स्थान पर किया जा रहा है। डा सिन्हा ने कहा कि पहली बार इस इलाके में आयोजित हो रहे बालीवुड सेलेब्रिटी के जश्न में शामिल होने को गया,बाराचट्टी, चतरा,शेरघाटी और औरंगाबाद के प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है।

संवाददाता सम्मेलन में डा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नारायणा ग्रीन्स रिसॉर्ट में लोग अतिथि की तरह आयेंगे, पर प्रस्थान के समय उनकी अनुभूति परिवार जैसी होगी, यह भरोसा हम सबको है। इस मौके पर ज्योति सिन्हा भी मौजूद थे।