मधुबनी से आशीष चंद्र की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के बाबूवरही प्रखंड स्थित जटही गांव निवासी जगन्नाथ सिंह व सुनीत देवी के पुत्र शिवम भारती ने सीए की फाइनल परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। शिवम बचपन से ही मेधावी रहा था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता के आशीर्वाद व अनवरत अध्ययनशीलता को दिया है। उसने मैट्रिक के परीक्षा उच्च विद्यालय खुटौना व इंटर की परीक्षा जनता काॅलेज लौकहा से पास की थी। सीए की पढ़ाई उसने दिल्ली में की। सीए बनने की प्रेरणा उसने अपने ज्येष्ठ भ्राता चार्टर अकाउंटेंट रवीन्द्र कुमार व मामा वैद्यनाथ सिंह से पाई। उनकी सफलता पर आसपास के लोगों ने बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.