पटना। आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को पटना पुस्तक मेला में लोक पंच की प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक "जल जीवन हरियाली" का मंचन किया गया, जिसके लेखक मनीष महिवाल एवं निर्देशन रजनीश पांडे ने किया।
नाटक के माध्यम से पानी बचाने पर जोर दिया गया, जिस तेजी से हम लोग पेड़ पौधे को काटते जा रहे हैं उससे हमें कितना नुकसान हो रहा है इस पर प्रकाश डाला गया।
नाटक के पात्र उस्ताद और जमुरे के संवाद ने दर्शकों को मनोरंजन के साथ सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर आप अभी ध्यान नहीं देते हैं तो आने वाले समय में लोगों का जीवन दुबर हो जाएगा।
हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए अगर ऐसा संभव नहीं हो तो कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम से जरूर लगाए, अगर आप ऐसा करते हैं तभी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह पाएगी। नाटक के अंत में पटना पुस्तक मेला के आयोजन अमित झा ने नाटक के निर्देशन रजनीश पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलाकार : अभिषेक राज, राम प्रवेश, दीपा दीक्षित, रोहित कुमार, अजीत कुमार, सोनल, अरविंद कुमार, मनीष महिवाल एवं रजनीश पांडे।
लोक पंच की प्रस्तुति