Header Ads Widget

वैशाली में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गई महिला दरोगा, खुद को बता रही निर्दोष।




हाजीपुर। इस वक़्त की बड़ी ख़बर हाजीपुर से आई है जहां वैशाली जिले में विजलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला दारोगा पूनम कुमारी को गिरफ्तार किया है।




गिरफ़्तार महिला दरोगा पर आरोप है कि किसी काम को लेकर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत ले रही थी, इसी क्रम में मौके पर विजिलेंस की टीम पहुंची और महिला दरोगा पूनम कुमारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। निगरानी की टीम ने ये कार्रवाई गुरुवार की सुबह आरोपित दारोगा के किराये के मकान में की है।




बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम जैसे ही महिला दरोगा के पास पहुंची, वह थोड़ी घबरा गयी। वह बार-बार विजिलेंस की टीम कहती रही कि उसने कुछ नहीं किया है।




इसी दौरान पूनम कुमारी ने यह भी कहा ‘ अरे कुछ ले लीजिए, प्लीज छोड़ दीजिए. मैंने कोई रिश्वत नहीं ली है, हालांकि विजिलेंस टीम में शामिल महिलाएं उसे खींचकर अपने साथ ले गईं। फिलहाल डीएसपी इस मामले की जांच में जुटे हैं।




बताया जा रहा है कि इस महिला दरोगा का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इस से पहले भी यह रिश्ववतखोर दरोगा निलंबित की जा चुकी हैं उस समय यह महनार में पदास्थापित थी जिसका घूस लेने का ऑडियो काफ़ी वायरल हुआ था।