दिनांक 25/10/2024 को गाड़ी संख्या 04166/65 के आगरा छावनी यार्ड लाइन नं. 03 पर खड़े होने के दौरान कोच संख्या NC 084578 (गार्ड ब्रेक/एसएलआर) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस घटना के संबंध में *जीआरपी आगरा छावनी में मुकदमा अपराध संख्या 260/2024, धारा 151 रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ 26/10/2024 को मामला दर्ज किया गया। जीआरपी आगरा छावनी, रेलवे सुरक्षा बल आगरा छावनी, और सीआईबी आगरा की संयुक्त टीम ने संदिग्ध की पहचान हेतु सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को कोच से निकलते हुए देखा गया। मुखबिर की सूचना पर, *आज दिनांक 06/11/2024 को प्लेटफार्म नं. 05 के बाहर मस्जिद के पास घूमते हुए संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की* और बताया कि उसने दिनांक 25/10/2024 को गाड़ी संख्या 12644 स्वर्ण जयंती के एसी कोच से एक बैग चुराया था।
उक्त बैग को उसने यार्ड में खड़ी गाड़ी संख्या 04166/65 के गार्ड ब्रेक में ले जाकर खोला, जिसमें से एक एप्पल का लैपटॉप निकला। शेष सामान को उसने बाथरूम के कमोड में डालकर जला दिया और अपने घर चला गया। आरोपी ने बताया कि वह आज फिर से चोरी के इरादे से आया था, लेकिन पकड़ लिया गया। चुराया गया एप्पल लैपटॉप उसने मारुति एस्टेट, बोदला, आगरा स्थित बालाजी मोबाइल शॉप पर बेचा था। आरोपी फैजान की निशानदेही पर मारुति एस्टेट स्थित बालाजी मोबाइल शॉप से अंकित पुत्र राकेश थाना शाहगंज, जिला आगरा को गिरफ्तार किया गया, जिसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 268/2024 U/S 317(2) BNS दिनांक 06/11/2024 को दर्ज किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
1. फैजान पुत्र मुबीन, उम्र 22 वर्ष
2. अंकित पुत्र राकेश,
बरामद माल एवं कीमत:
एक एप्पल कंपनी का लैपटॉप
अनुमानित कीमत: 1,20,000/- रुपये
गिरफ्तार करने वाली टीम:
I) आरपीएफ पोस्ट आगरा छावनी
1. सिपाही यादवेंद्र सिंह, आरपीएफ आगरा छावनी
2. हेड कांस्टेबल एल.के. शर्मा, आरपीएफ आगरा छावनी
II) सीआईबी टीम आगरा
1. इंस्पेक्टर योगेश कुमार, DW/आगरा
2. कांस्टेबल निरंजन सिंह, DW/आगरा
III) जीआरपी आगरा छावनी
एसआई प्रदीप कुमार, जीआरपी आगरा छावनी हमराह स्टाफ