श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा महोदय के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा महोदय की देखरेख में प्रभारी थाना जीआरपी मथुरा जं० के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जीआरपी मथुरा जं० पुलिस टीम द्वारा अभि० कमल सिंह पुत्र अमृतलाल को रेलवे स्टेशन मथुरा जं० के प्लेटफार्म नम्बर 01 के अंतिम छोर पर आगरा साइड मथुरा जं0 से दिनांक 08.11.2024 को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से 03 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 1 लाख 48 हजार रुपए) बरामद ।
अभियुक्त का नाम व पता
कमल सिंह पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम गढी निर्भय(बाखर) थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 59 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1.एक अदद मोबाइल फोन एप्पल कम्पनी, कीमत 80,000/-रूपये
2.एक अदद मोबाइल फोन रियलमी कीमत 28,000/-रूपये
3.एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग कीमत 40,000/-रूपये
कुल अनुमानित कीमत करीब- 1,48,000 रूपये ।
अनावरित अभियोग
मु0अ0सं0 242/2024 धारा 305(2)/317(2)बीएनएस थाना जीआरपी मथुरा जं०।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 शिवपाल सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
2.उ0नि0 सुजीत सिंह आरपीएफ पोस्ट मथुरा जं0 ।
3.है0का आशुतोष यादव थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
4.है0का0 रविशंकर थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
5.है0का0 अजयपाल मीना आरपीएफ सीआईबी आगरा ।
6.का0 निरंजन सिंह आरपीएफ मथुरा ज0।
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा