Header Ads Widget

प्रेमचंद रंगशाला, पटना में दो दिवसीय शास्त्रीय नृत्यों का कार्यक्रम रंगायन का किया गया आयोजन ।




पटना। ज्ञात हो कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 एवं 26 नवम्बर, 2024 को सायं 6 बजे से प्रेमचंद रंगशाला, पटना में दो दिवसीय शास्त्रीय नृत्यों का कार्यक्रम “रंगायन”का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को बिहार संगीत नाटक अकादमी का सहयोग प्राप्त है।




आज दिनांक 25 नवम्बर, 2024 को महोत्सव का औपचारिक उदघाटन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की निदेशक श्रीमती रूबी] कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव श्री दयानिधान पाण्डेय तथा बिहार संगीत नाटक अकादमी के सचिव श्री अनिल कुमार सिन्हा ने किया।




आज पटना की सुश्री नीलम चौधरी एवं दल द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की गयी, जिसमें सुब्रत पंडित, रश्मि चौधरी, शाहिद वारसी, संदीप सरकार, सलोनी मल्लिक, शालिनी सिंह एवं मानसी मेहा ने भाग लिया। संगीत चंद्रचूड़ भट्टाचार्या का था। इन्होने कत्थक प्रवाह के अंतर्गत मधुराष्टकं, नृत्य अंग तथा सूफी थीम पर आधारित अभिनय की प्रस्तुति की।




इसके बाद वाराणसी की सुश्री आरती थापा एवं दल द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति की गयी, जिसमे नेहा कुमारी, अदिति सिंह, अनामिका प्रसाद, राम बाबु एवं रतन गोंड शामिल थे। इन्होने आन्गिकम भुवनम श्लोक, मयूर अलारिपू- ताल- मिश्रा चापू, कीर्तनम- राग चतुर्दशी- ताल- आदि ताल तथा तिल्लाना- राग- कदनाकुठुहलम, ताल- आदि ताल की प्रस्तुति की।