पटना 02 नवम्बर 2024,
बेलागंज और तरारी विधानसभा उपचुनाव में बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा ने मुसलमानों विशेषकर पिछड़े व अति पिछड़ें मुसलमानों से अपील की है कि जनता दल यूनाइटेड और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी " मार्क्सवादी लेनिनवादी " को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाए।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल अशरफ राइन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी मानवता विरोधी तो राष्ट्रीय जनता दल पिछड़े व अति पिछड़ें मुसलमानों के साथ नाइंसाफी करने वाली एवं जनसुराज साम्प्रदायिक शक्तियों को विकसित करने वाली पार्टियां हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बिहार में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ कुल चार सिटों पर उपचुनाव हो रहा है इमामगंज में हमेशा की तरह पिता,पुत्र, पुत्री, समधन और पतोह में हम पार्टी सिमट जाता इसका विरोध होना चाहिए वहां की जनता को इन्हें वोट नहीं देना चाहिए और हम,राजद, जनसुराज को छोड़कर किसी चौथे को एकजुट होकर चुनना चाहिए और यही काम रामगढ़ में भी करना चाहिए राजद से स्वयं लड़ेंगे नहीं तो बड़ा बेटा वह सांसद बन गया तो छोटा बेटा चुनाव लड़ेगा इसलिए जरूरी है कि परिवारवाद का गम्भीरता से विरोध करना चाहिए और किसी नये चेहरे को चुनना चाहिए।श्री अशरफ ने कहा कि 2024 का उपचुनाव आगामी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का दिशा और दशा तय करेगा ।
उन्होंने कहा कि सर्व धर्म पिछड़े व अति पिछड़ें वोटरों को भी चाहिए कि वह इस उपचुनाव से आगे के लिए सकारात्मक संकेत दे ताकि जो कुछ नयी दुकानें खुली हैं वह कल नहीं आज ही से बोरिया बिस्तर लपेट लें वह समझ जाएं कि यह बिहार है जहां से राष्ट्र को सियासी संदेश जाता है, लोग जानते हैं कि एक बिहारी सब पर भारी। यह बिहार है यहां के लोग बेवकूफ नहीं हैं।