रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सफ्ताह -2024 ( 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2024 तक ) का आयोजन “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि" थीम / विषय पर किया जा रहा हैं l
सतर्कता जागरूकता सफ्ताह के अवसर पर आगरा मण्डल में मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा ) श्री प्रनव कुमार तथा वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन के दिशा-निर्देशन में सतर्कता जागरूकता रेली ,नुक्कड़ नाटक ,वाद-विवाद ,प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं l
इसी क्रम में आज दिनाक-25-10-2024 को मण्डल कार्यालय के सभागरमें मुख्यालय प्रयागराज के सतर्कता विभाग द्वारा सेमीनार का आयोजन किया गया l सेमीनार में सतर्कता विभाग से आये वरि उप महाप्रबंधक श्री वी के गर्ग का मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ एव स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया , मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री इंदरजीत कटियार का अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा ) श्री प्रनव कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ एव स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया l
उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यांत्रिक) श्री हरीश कुमार एव उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजी) श्री गुंजन श्रीवास्तव का वरि. मण्डल इंजी ( समन्वय ) श्री भुवनेश कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया l
उत्तर मध्य रेलवे के वरि उप महाप्रबंधक श्री वी के गर्ग द्वारा अपने सम्बोधन में बताया कि कर्मचारी/अधिकारी अपने कार्य में किस प्रकार समय से, पारदर्शता के साथ , नियम एव सतर्कता का ध्यान रखते हुये कार्य करे ताकि उनके कार्य में कोई अनियमता न हो तथा कार्य समय से बिना किसी शिकायत के पूर्ण हो सके l समय से किये गये कार्य हमारे राष्ट्र में समृद्धि में सहायक होते हैं l
साथ ही उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यांत्रिक) श्री हरीश कुमार एव उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजी) श्री गुंजन श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में सतर्कता विषय पर आवश्यक बिन्दुयो के बारे में संक्षेप में बताया तथा आगरा मण्डल के शाखा अधिकारियो द्वारा पुछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया lमंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में उक्त सतर्कता सेमीनार को सभी के लिए लाभप्रद बताया l
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा ) श्री प्रनव कुमार तथा सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे | सेमीनार का संचालन वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन द्वारा किया गया ।