पटना, 24 अक्टूबर 2024: गांधी मैदान, पटना स्थित खादी मॉल में आज जापान की प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर मिस मायो का आगमन हुआ। मायो धाराप्रवाह हिंदी बोलने वाली एक प्रसिद्ध जापानी इन्फ्लुएंसर हैं, जो भारत और जापान दोनों में सक्रिय रूप से कार्य करती हैं।
उनके यूट्यूब चैनल पर 3.38 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। मिस मायो फिलहाल अपने बिहार भ्रमण दौरे पर है जिसमें वे बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे पटना, बोधगया, राजगीर, वैशाली और वाल्मीकीनगर की यात्रा करेंगी।
खादी मॉल पटना में मिस मायो ने बिहार की प्रसिद्ध कलाकृतियों एवं उत्पादों को देखा एवं उनकी ख़ूब सराहना की। किसान चाची अचार, हस्तनिर्मित भागलपुरी साड़ियो एवं अन्य उत्पादों को उन्होंने अपने कैमरे में क़ैद किया जिन्हें वे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आम जन तक पहुँचाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि वो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बिहार की प्रसिद्ध कला एवं संस्कृति को विश्व स्तर पर अपने व्यूअर्स के साथ साझा करना चाहती है जिससे हो बिहार के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जान सकें और जब बिहार घुमनें आये तो खादी मॉल पटना जरुर आए।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.