Header Ads Widget

पूर्व मंत्री शाहिद अली खान की बेटी डाॅ. इकरा अली खान थमा जेडीयू का दामन।



पटना। पूर्व मंत्री शाहिद अली खान की बेटी डाॅ. इकरा अली खान ने रविवार को जदयू का दामन थाम लिया. उनको जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समाराेह में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी.

इनके पिता शाहिद अली खान सीतामढ़ी से विधायक और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे चुके है।

डॉ. इकरा अली ने इस मौके पर कहा कि वह लगभग 20 साल पहले जदयू दफ्तर में उस समय आयीं थी, जब उनके पिता शाहिद अली खान जदयू में शामिल हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजनीति में वह जिम्मेदारी के साथ आयीं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर वर्ग और हर समाज के लिए काम किया है। हर किसी को एक समान दर्जा दिया है। महिलाओं के लिए सबसे अधिक काम हुआ है।

बताते चलें वैसे डॉ. इकरा अली पेशे से डॉक्टर भी हैं और अब इन्होंने राजनीति में कदम बढ़ाया है।