Header Ads Widget

पूर्व मध्य रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ, महाप्रबंधक ने दिलायी सतर्कता प्रतिज्ञा



हाजीपुर:  पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज मुख्यालय हाजीपुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतू दृढ़ इच्छा शक्ति तथा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के अनुपालन की प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री शैलेश वर्मा सहित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सतर्कता प्रतिज्ञा लिया । 




विदित हो कि इस वर्ष पूरे देश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2024 तक किया जा रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि‘‘ (Culture of Integrity for Nation's Prosperity) है।




सतर्कता प्रतिज्ञा के उपरांत महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित सम्मेलन कक्ष में सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया । महाप्रबंधक ने सत्यनिष्ठा की संस्कृति के सुपरिणामों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इससे किसी भी संगठन की कार्यकुशलता, उत्पादकता तथा गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि होती हैै।




आज के कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में चन्द्रगुप्त इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना के निदेशक श्री राणा सिंह एवं सुश्री अंतरा झा, साईबर सुरक्षा विशेषज्ञ द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये। श्री राणा सिंह ने भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से चर्चा किया। सुश्री अंतरा झा द्वारा डीजीटल दुनिया में आम लोगों के साथ हो रहे जालसाजी से कैसे बचा जाये इस पर अपने विचार रखा। विस्तृत चर्चा के उपरांत प्रश्नोतरी सत्र का आयोजन किया गया, जो काफी उपयोगी रहा । 

कार्यशाला के प्रारंभ में अपने स्वागत संबोधन में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री शैलेश वर्मा ने जीवन शैली में सत्यनिष्ठा पर जोर देते हुए सार्वजनिक जीवन में इसको अपनाने की प्रवृति बढ़ाने की बात कही।

इस अवसर पर महाप्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक द्वारा रेलकर्मियों के मध्य सतर्कता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित सतर्कता बुलेटिन ‘‘सतर्कता संदेश‘‘ के 26वें अंक तथा ‘‘कर्मचारी उपयोगी पुस्तिका‘‘ का विमोचन किया गया। 

इसके अतिरिक्त नागरिकों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पटना जंक्शन तथा राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।



(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी