पटना 02 अक्टूबर 2024,। गांधी जयंती के अवसर पर आज जनसुराज दल का गठन हो गया, इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल अशरफ राइन ने कहा कि दल की सरकार बनेगी या नहीं लेकिन यह तय हो गया कि अगर बनी तो घर घर का नौजवान शराबी जरूर बनेंगे।
श्री अशरफ ने कहा कि प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार में बेहतर और उच्च शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए पांच लाख करोड़ रुपए की जरूरत होगी और शराब से प्रति वर्ष बीस हजार करोड़ की आमदनी होगी, इससे साफ हो जाता है कि शराब से कमाने के लिए प्रशांत किशोर हर चौक चौराहे पर शराब की दुकान खुलवाकर पंजाब को भी इस मामले में पिछे छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षित होंगे कि नहीं लेकिन शराबी जरूर बनेंगे।
श्री अशरफ ने कहा कि श्री किशोर ने यह स्वीकार किया है कि लालू ने पिछड़ों को जुबान, मोदी ने अनाज और गैस सिलेंडर एवं नीतीश ने सड़क और बिजली दिया है । उन्होंने कहा कि चूंकि इन सभी का विरोध करना सियासी मजबूरी है तब भी कुछ एकरार बहुत कुछ इंकार करना पड़ रहा है।
श्री अशरफ ने कहा बुजुर्ग महिला और पुरुष को दो हजार पेंशन के लिए प्रति वर्ष छ: हजार करोड़ और किसानों को लाभकारी खेती के लिए मनरेगा के तहत फ्री मजदूर की वकालत कर रहे हैं तो यह सब वर्तमान सरकार से भी कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की संख्या में आनेवाली भीड़ हजारों में सिमट गई। उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़ से ग्रसित है इसको ध्यान में रखते हुए श्री किशोर को चाहिए था कि वह अपने कार्यक्रम को फिलहाल आगे बढ़ा देते।
श्री अशरफ ने कहा बिहार के मुसलमान और आधी आबादी महिलाएं कभी नहीं चाहेंगे कि जनसुराज दल सत्ता के करीब भी आए क्योंकि शराब और सूद हराम है और शराब से सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित रही हैं।
श्री अशरफ ने कहा प्रशांत किशोर संविधान की धारा 341 में संशोधन कर दलित मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के भी विरोधी हैं एवं पिछड़े मुसलमानों का कोई नेतृत्व उनके साथ नहीं है जाहिर है कि पिछड़े मुसलमानों को यह सत्ता में हिस्सेदारी भी नहीं देंगे।
कमाल अशरफ राइन
राष्ट्रीय अध्यक्ष