आज को ऑपरेटिव बैंक परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।इस वार्ता की अध्यक्षता प्रयास रंगमंच के निदेशक मिथिलेश सिंह ने किया ।उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया की जहानाबाद की धरती पर पहली बार मखदुमपुर के गाॅधी मैदान में 12 वाॅ राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला का आयोजन किया गया है ।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 21अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक चलेगा।ईस कार्यक्रम में कई राज्यों और देशों के कलाकार भाग लेंगे ।आगे उन्होंने बताया की जीले में यह पहला कार्यक्रम होगा जो इतने व्यापक पैमाने पर होने जा रहा है।इससे जहानाबाद को सांस्कृतिक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिखायेगी ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रश्मि रथी नाटक से होगा दूसरे दिन दसरथ माॅक्षी ,तीसरे दिन देहरादून की टिम नागमण्डल,चौथे दिन मंडी हिमाचल प्रदेश की टीम द्वारा ऐ लङकी,तथा पाॅचवे और अंतिम दिन भिखारी ठाकुर की विदेशिया का मंचन होगा।साथ ही सत्येंद्र संगीत ,नेपाल की टिम द्वारा मगही क्षिक्षिया नृत्य तथा कवि सम्मेलन इस कार्यक्रम की अनोखी प्रस्तुति होगी।उन्होंने बताया की प्रयास चार दशको से रंगमंच में सक्रिय है ।
इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ कई लोग उपस्थित होंगे ।सभी कार्यक्रम शाम चार बजे से होगा ।ईस प्रेस वार्ता में मिडीया प्रभारी अशोक प्रियदर्शी,अरविंद कुमार आजाॅस,चाइल्ड स्किल्स अकेडमी के निदेशक गौतम परासर उपस्थित रहे।