सासाराम | जिला ब्यूरो
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अरवल में हुई कामरेड सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बिक्रमगंज में प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने कामरेड सुनील चंद्रवंशी अमर रहें, और कामरेड के हत्यारे को स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी दो इत्यादि नारे लगाए।मार्च का नेतृत्व कर रहे माले के जिला सचिव नंदकिशोर पासवान ने कहा कि अरवल में नौ सितंबर को शाम सात बजे जिला कमेटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी की घर लौटने के क्रम में अपराधियों द्वारा हत्या किया जाने की घटना अत्यंत खेद पूर्ण और निंदनीय है।
वक्ताओं ने कहा कि जब से सूबे में भाजपा-जदयू की सरकार आई है तब से बिहार में दलितों-गरीबों की आवाज उठाने वाले नेताओं की हत्या और दलित महिलाओं की बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे अपराधी घटनालओं को अंजाम दे रहे हैं। और हत्या-बलात्कार की घटनाएं जैसे दिनचर्या बन गई हैं। लोगों ने मांग की है कि कामरेड सुनील के हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए, मृतक के परिवार को सुरक्षा और उन्हें बीस लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए।
जिला सचिव ने बताया कि सुनील चंद्रवंशी की हत्या से पार्टी को गहरी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि उनकी शव यात्रा में बिहार भर के लोग शामिल हुए। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भाकपा माले शहीद कामरेड के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेती है। प्रतिरोध मार्च में कृष्णा मेहता, अनुग्रह नारायण सिंह, इमरान खां, उमेश प्रसाद, अवध बिहारी राम, शिव कुमार बैठा, सुरेश राम, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार मुखिया जमोड़ी पंचायत, ठाकुर पासवान, गुलाम अली, जवाहर सिंह पूर्व मुखिया जमोड़ी, सुदर्शन पासवान, जितेंद्र कुमार सिंह, धनजी राम, राम बिहारी यादव, परशुराम राय, बुलबुल, कामता राम, रामदेव राम, हीरालाल राम, अली हसन उप मुखिया जमोड़ी,भरत राम, राधेश्याम, कृष्णा राम और श्रीनाथ राम इत्यादि उपस्थित थे।