जिला ब्यूरो | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में खून में होमोग्लोबिन, शुगर के स्तर और ब्लड प्रेशर की जांच के अलावा गर्भ की जांच व वजन के साथ ही अन्य सामान्य जांचें भी की गयीं।
वहीं गर्भवती महिलाओं को टेटनस की वैक्सीन, कैल्शियम व आयरन की गोली के साथ एक पुस्तिका भी उपलब्ध करायी गयी। जिसमें प्रसव पूर्व सभी तैयारियों का पूर्ण विवरण दिया गया है। इस अवसर पर चिकित्सको के द्वारा परिवार नियोजन की सलाह भी दी गयी। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले शिविर में महिलाओं को अल्पाहार भी दिया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या ने बताया कि नगर व प्रखंड क्षेत्र की एक सौ चौंतीस गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। मौके पर बीएचएम रूपक कुमार, डॉ॰ मुसर्रत जहां, बीसीएम शकील अहमद, एएनएम, जीएनएम व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.