सासाराम | जिला ब्यूरो
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित मदरसा मोईनुल गुरबा के प्रांगण में जमीयत-उल-उलेमाए हिंद की जिला स्तरीय चुनावी बैठक सोमवार को संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता हाजी गुलाम मुस्तफा मक्की ने की।
इस दौरान विस्तृत विचार विमर्श के बाद निवर्तमान जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सगीर अहमद को सर्वसम्मति से दोबारा जिलाध्यक्ष के पद पर चयन कर लिया गया। उपाध्यक्ष के पद पर मौलाना मो० जैनुद्दीन मजहिरी और मौलाना एहसानुल हक कासिमी समेत दो लोगों को चुना गया। जबकि पूर्व सचिव मौलाना महमूद के निधन के चलते खाली चल रहे सचिव पद पर बख्शी जौहर अली और कोषाध्यक्ष पद पर मो० इनामुल हक का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
इसके अलावा जिला कमेटी के सदस्य पद के लिए अन्य बारह लोगों का चयन किया गया। मौके पर हाजी इसरार, हाफिज मो० अकबर हुसैन, मौलाना रिजवान आलम, मो० आलमगीर, शहामुल हक, अमजद अली, मुफ्ती सरवर आलम, कारी सफीर अहमद और हाफिज कमालुद्दीन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।