Header Ads Widget

नासरीगंज नगर पंचायत के सभागार में हुई विशेष बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुए पारित





जिला ब्यूरो | सासाराम

रोहतास जिले के नासरीगंज नगर पंचायत के सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई। ईओ विकास कुमार और उपमुख्य पार्षद कलावती देवी की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद शबनम आरा ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये। जिसमें नासरीगंज धूस पर मीट व मछली मार्केट का निर्माण, शहर में लाइब्रेरी स्थापित करना और इसके भवन निर्माण हेतु सक्षम पदाधिकारी से चिन्हित भूमि आवंटित करवाना, शहर के वार्ड चार, पांच, सात, तेरह और चौदह में स्थित सोन नदी के तटों पर छठ घाटों का निर्माण किया जाना इत्यादि प्रमुख हैं। 

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दुर्गा पूजा के त्योहार पर शहर में नगर प्रशासन की ओर से समुचित साफ-सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। बैठक के दौरान शहर के विकास से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में पार्षद खोदैजा खातून, साजिया परवीन, जयनाथ शर्मा, संतोष कुमार, आशा देवी, वीणा देवी, कृष्ण प्रसाद, रामजनम शर्मा, जयनंदन प्रसाद, संध्या देवी, रानी खातून, शमशाद अहमद परसवी, इशरत बानो, सुनीता देवी के अलावा कर्मी रामबाबू कुमार और मुनिलाल इत्यादि उपस्थित थे।