जिला ब्यूरो | सासाराम
जमूई के सांसद अरुण भारती का लोजपा (रामविलास गुट) के कार्यकर्ताओं ने जिले के नासरीगंज में भव्य स्वागत किया। वे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सासाराम जा रहे थे। नासरीगंज धूस चौराहे के निकट पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष देवमुनी पासवान के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने सांसद के पहुंचने पर उन्हें फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। लोगों ने सांसद के समर्थन में नारे भी लगाए।
वहीं सांसद ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा। साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए हर यथासंभव प्रयास करने का आहवान किया। मौके पर रोहतास जिला के प्रभारी विष्णु पासवान, शंकर पासवान, कामता पासवान, धर्मेंद्र पासवान, मोहित कुमार, जयराम चौहान और राजबलि सिंह इत्यादि उपस्थित थे।