पटना, 03 सितम्बर 2024
जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष यादव ने मीडिया में बयान जारी कर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य में जाति आधारित गणना कराने का झूठा श्रेय लेने की होड़ में तेजस्वी यादव लगे हैं। उन्होंने कहा कि ये हर कोई जानता है कि बिहार में जाति आधारित गणना कराने की परिकल्पना माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की थी।
इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव से अहम सवाल पूछे:
1. तेजस्वी यादव ये बताएं कि बिहार में जाति आधारित गणना का झूठा श्रेय लेने से पहले वो गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों पर बिहार माॅडल की तर्ज पर जाति आधारित गणना कराने के लिए दबाव क्यों नहीं डालते?
2. तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या ये सही नहीं है कि जब जाति आधारित गणना का प्रस्ताव पास किया जा रहा था तो उस समय बिहार में एनडीए की सरकार थी?
3. ये हर कोई जानता है कि बिहार में जाति आधारित गणना कराने का श्रेय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जाता है ऐसे में तेजस्वी यादव इस काम का श्रेय कैसे ले सकते हैं?
उन्होंने कहा कि आज आरजेडी और उसके नेता तेजस्वी यादव अपने खिसकते जनाधार को देख जाति आधारित गणना का श्रेय लने की छटपटाहट में हैं लेकिन जनता आरजेडी की सारी सच्चाई जानती और समझती है और वो आरजेडी के झांसे में कभी नहीं आने वाली है।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव