साहिबगंज: जिले में एक बार फिर से पूर्व के एसपी कुमार गौरव के तबादले के बाद से अवैध लौटरी धंधेबाजों की चांदी हो गई हैं जहां दिन के उजाले में ही शहर सहित ग्रामीण इलाकों के विभिन्न चौक चौराहों पर खुलेआम लौटरी बेचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
वही पूर्व के एसपी के कार्यकाल में सभी प्रकार के अवैध धंधे पूरी तरह से बंद हो चुके थे मगर विभागीय तबादले के बाद से फिर से पूरे जिले में सभी प्रकार के गोरखधंधा पांव पसारने लगा है। जहाँ अवैध लौटरी के बेचे जाने व खरीदने पर रोक लगाने के लिए नवनियुक्त एसपी अमित कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी थाना प्रभारियों को कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उधर उन्होंने कहा कि जिले में अवैध लौटरी बेचने वाले माफियाओं व संचालकों को चिन्हित करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है जहाँ ऐसे लोगों को बहुत जल्द चिन्हित करते हुए जेल भेजने का काम साहिबगंज पुलिस करेगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.