जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में फाइलेरिया उंमूलन अभियान को लेकर शनिवार को देर शाम नगर स्थित पीएचसी में एक विशेष बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान आगामी 27 से 29 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कैंप लगा कर छात्र-छात्राओं को दवा खिलाने के कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा निर्देश दिया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उंमूलन अभियान के तहत दस से पच्चीस अगस्त तक आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाई गई। उन्होंने बताया कि 25 और 26 अगस्त को सरकारी अवकाश के चलते यह बैठक आज की गई। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार, बीसीएम शकील अहमद और पीसीआई संस्था के एसएमसी दीपक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.