Header Ads Widget

UNFPA की प्रतिनिधि एवं कंट्री हेड, भूटान एंड्रिया वोजनर के साथ बिहार में बाल विवाह के मौजूदा आंकड़े का अध्ययन कर VISES यूनिवर्सिटी, मेलबॉर्न के साथ कार्ययोजना तैयार करने, PCP&DT अधिनियम और पॉश 2013 को प्रभावी कार्यान्वयन हेतु बैठक किया गया




पटना। प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में यू.एन.एफ.पी.ए. की प्रतिनिधि एवं कंट्री हेड, भूटान एंड्रिया वोजनर के साथ बिहार में बाल विवाह के मौजूदा आंकड़े का अध्ययन कर VISES यूनिवर्सिटी, मेलबॉर्न के साथ कार्ययोजना तैयार करने, PCP&DT अधिनियम और पॉश 2013 को प्रभावी कार्यान्वयन हेतु बैठक किया गया।




बैठक में प्रबंध निदेशक के द्वारा बिहार में महिला उत्पीड़न के मामलों में सुधार लाने के लिए एक विस्तृत अध्ययन कराने की बात कही गई।

PCP&DT अधिनियम पर महिला एवं बाल विकास निगम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य करेगी।