जिला संवाददाता | सासाराम
विधानसभा चुनाव की तैयारी और पंचायत एवं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने को लेकर लोजपा(रामविलास) गुट के की एक बैठक नोखा विधानसभा क्षेत्र के नासरीगंज धूस स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई। पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जमूई जिला प्रभारी कचहरी पासवान और जिलाध्यक्ष कमलेश राय की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवमुनी पासवान और संचालन संसदीय बोर्ड के प्रखंड अध्यक्ष शंकर पासवान ने किया।
इस दौरान लोगों ने आगामी 28 नवंबर को पटना में प्रस्तावित पार्टी के स्थापना दिवस समारोह पर भी विशेष रूप से चर्चा की। और इसमें सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आहवान किया गया। वहीं जिलाध्यक्ष द्वारा जिले के सभी प्रखंड का दौरा करके संगठन को मजबूत किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला सचिव कामता पासवान, जिला प्रधान महासचिव धर्मेंद्र पासवान, संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष छोटे लाल पासवान और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.