मुंगेर में इस समय एक दिल दहला देने वाले घटना घटी जब । बाबा धाम जा रहे किशनगंज के कांवरिया की उस समय मौत हो गई जब अपने कांवड़ को बस के ऊपर रख रहा था और बस के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में वह आ गया । साथ में चल रहे परिजनों में मचा हाहाकार ।
दरअसल किशनगंज जिला के बनगामा गांव से करीब 62 कांवरियों का जत्था बड़ी बस के माध्यम से आज सुल्तानगंज पहुंचे उसके बाद खाली बस वहां से खुल कच्ची कांवरिया पथ के शाहकुंड मोड के समीप खड़ा हो गया । और कांवरियों सुल्तांगन में गंगा से जल भर कुछ कांवरिया पैदल बाबाधाम की और निकल पड़े कुछ कांवरिया बस पे चढ़ने के लिय जब कांवड़ ने शाहकुंड के समीप पहुंचे तो 25 वर्षीय युवक भक्त राज जो अपनी मां रीना देवी का साथ आया हुआ था वह बस के ऊपर कांवड़ रखने के लिय चढ़ा पर बस के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मौत के साथ में जा रहे परिजनों में हाहाकार मच गया । वहीं पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.