Header Ads Widget

सीएचओ व जीएनएम की हड़ताल खत्म, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को योगदान का पत्र सौंप ड्यूटी पर लौटे




जिला संवाददाता | सासाराम

विगत एक माह से चल रही सीएचो (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और जीएनएम की हड़ताल खत्म हो गई। इसकी घोषणा के बाद शनिवार को सभी सीएचओ और जीएनएम नगर स्थित पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या को योगदान का पत्र सौंप‌कर अपने-अपने एपीएचसी और एचएससी में ड्यूटी पर चले गये। 

गौरतलब है कि ये लोग राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर पीआरएएस प्रणाली के खिलाफ गत 22 जुलाई से हड़ताल पर थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या और बीएचएम रूपक कुमार ने बताया कि सीएचओ और जीएनएम के द्वारा कार्य का बहिष्कार करने से स्वास्थ्य विभाग की कई सेवाएं बाधित हो गई थीं।