Header Ads Widget

हर बिहारी की सुनी जाएगी बात, समस्याओं का होगा त्वरित समाधान - सम्राट चौधरी




  • हर बिहारी की सुनी जाएगी बात, समस्याओं का होगा त्वरित समाधान - सम्राट चौधरी
  • प्रदेश के अधिकारी मुस्तैदी से जनता की समस्याओं का करें निपटारा
  •  डबल इंजन की एनडीए सरकार का विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं पर है खास फोकस
  •  अपराधियों के लिए बिहार में नहीं है कोई जगह, अपराधियों, माफियाओं का होगा पिंडदान

पटना। उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास एम-11 स्ट्रैंड रोड, पटना में 'सहयोग कार्यक्रम' के तहत सैकड़ों लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी और उसके निकरण के लिए ऑन स्पॉट सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बिना किसी भेदभाव के हर बिहारी की बातें सुनी जाएंगी और उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा।




उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने जनता से मिलने के दौरान कहा कि प्रदेश के अधिकारी मुस्तैदी से जनता की समस्याओं का निपटारा करें। उन्होंने कहा डबल इंजन की एनडीए सरकार का विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं पर खास फोकस है। बिना भेदभाव के हर किसी की बातें केवल सुनी ही नहीं जाएगी, बल्कि उसका त्वरित समाधान भी किया जाएगा।




उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं है, अपराधियों, माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अगर अपराधी और माफिया नहीं सुधरे तो उनका पिंडदान तय है।