Header Ads Widget

बाकरगंज नाला के किनारे अतिक्रमण हटाया गया, वसूले गए लाखों रुपए।




न्यूज़ डेस्क। बाकरगंज नाला के किनारे द्वारकानाथ लेन और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पीछे लगभग सौ मीटर में बने स्थाई अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चला. बाकरगंज नाला के किनारे आठ पक्के निर्माण की वजह से जलनिकासी में परेशानी हो रही थी.

प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर शुरू अभियान के पहले दिन स्थाई निर्माण को तोड़ दिया गया. इधर, सब्जीबाग से भी अतिक्रमण हटाया गया.

सुबह 10 बजे नगर निगम की टीम ने नूतन राजधानी अंचल में द्वारिकानाथ लेन से राजकुमार होटल होते हुए दलदली तक अतिक्रमण हटाया. इस इलाके में कई जगहों पर पक्के मकान और दुकान थे जिसे तोड़ दिया गया. कुछ दुकानदारों ने कहा कि को वे निर्माण को खुद तोड़ देंगे, इसके बाद टीम लौट गई. पाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर पुल तक दुकानों को हटाया गया. यहां से ठेला भी जब्त किया गया. इस अंचल से 37 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया. बांकीपुर अंचल में सब्जीबाग में अतिक्रमण हटाया गया. अशोक राजपथ से सब्जीबाग होते हुए खेतान मार्केट तक सड़क के नों ओर अतिक्रमण था. यहां से 62 हजार रुपये दुकानदारों से वसूल किया गया.

1 लाख जुर्माना वसूला

चलाए गए अतिक्रमण अभियान में लगभग लाख रुपये जुर्माना के तौर पर लिया गया. बांकीपुर अंचल के कार्यपालक अधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि को सब्जीबाग में जो दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटाएं है उन्हें चौबीस घंटे का मौका दिया जा रहा है. उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कंकड़बाग अंचल में सांईं हॉस्पिटल के पास से भी अवैध तरीके से लगाई गई झुग्गी झोपड़ी को भी तोड़ा गया. इस रूट को खाली कराया गया क्योंकि वाहनों को आने-जाने में परेशानी थी.