पालीगंज (पंकज कुमार)। अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के जलपुरा गांव से बाहर खेत मे काम करने के दौरान बुधवार को हुई बज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी भुवनेश्वर सिंह के 41 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह धान रोपण के लिए खेत तैयार कराने को लेकर गांव के बाहर खेत की मोहानी बांधने गया था। ताकि खेतो में पानी जमा रह सके।
उसी दौरान आकाश में काले बादल घिर आया व अचानक वर्षा के साथ बज्रपात हुई। जिसके चपेट में आने से पिंटू सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ।