पटना। मुजफ्फरपुर के डीबीआर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी में सेल्स गर्ल यौन उत्पीड़न मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
पटना में समाजसेवी विजय कुमार के नेतृत्व में आज एक आंदोलन मार्च भी निकला गया यह विरोध मार्च पटना के कारगिल चौक से मुजफ्फरपुर पैदल जाएगा, फिर दिनांक 8 जुलाई को मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में धरना एवं अनशन शुरू किया जाएगा।
समाजसेवी विजय कुमार की मांग है कि
- कंपनी से फरार संचालक को गिरफ्तार कर आजीवन कारावास की सजा मिले ।
- नेटवर्किंग कंपनी के कारोबार करने की मान्यता खत्म हो ।
- पीड़ित को सरकारी नौकरी देकर सम्मान दिया जाए ।
- पीड़ित का पुनर्वास हो और उनके परिवार को 10 लाख का मुआवजा मिले ।
- यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई के द्वारा जांच हो ।
पटना मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में डी0वी0आर0 यूनिट नेटवर्किंग कम्पनी द्वारा नौकरी करनेवाली सेल्स गर्ल के साथ दुष्कर्म, प्रताड़ना, वेश्यावृत्ति जैसे कुकृत्य खबरे अखबारों में आई जो बिहार के लिए काफी दुःखद घटना है। इसकी हम घोर निन्दा और भर्त्सना करते हैं। इस घटना ने मुजफ्फरपुर में कुछ वर्षों पहले हुए तथा होम सेन्टर, पटनासिटी में हुए बालिका गृह दुष्कर्म की घटना की पुनरावृत्ति कर दी है। बिहार की घरती की पहचान मेहनतकश मजदुर और कृषि तथा सामाजिक, राजनीतिक क्रांति के लिए जाना जाता है। मगर मुजफ्फरपुर की घटना ने बिहार के लोगों को शर्मशार कर दिया है। मुजफ्फर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोपालगंज, रक्सौल, मोतिहारी आदि जिलों में भी इस कम्पनी ने सेल्स गर्ल की नौकरी करनेवाली लड़कियों, महिलाओं के साथ यौनशोषण, मारपीट और शारीरिक शोषण करने का काम किया है। जिसके लिए हमलोग आन्दोलन न सिर्फ मुजफ्फरपुर और पटना में करेंगें। बल्कि पूरे बिहार में घरणा-प्रर्दशन, विरोध मार्च कर प्रतिरोध करेंगें।
इस पूरे मामले की हम सी.बी.आई. से जाँच कराने के लिए राज्य सरकार से मांग करते हैं। ताकि इस घटना में दोषियों को सजा मिल सके। इसके साथ ही हम पीड़ितों को पूनर्वास हेतु 10 लाख रूपये की मुआवजा राशि और सभी पीड़ितों को सरकारी नौकरी से सम्मानित करने की मांग करते हैं। इसी क्रम में इन मांगों को लेकर दिनांक 05 जुलाई 2024, समय-1.00 बजे अपराहन, स्थान- कारगिल चौक (गाँधी मैदान), पटना से मुजफ्फरपुर के लिए पदयात्रा शुरू की जायेगी। अगर इन मांगों पर सरकार गंभीरता नहीं दिखाती है, तो राज्यव्यापी आन्दोलन, घरणा- प्रर्दशन, किया जायेगा ।
पदयात्रा की शुरूआत मुख्यमंत्री व मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के पुतला दहन के उपरांत
प्रारम्भ होगा ।
इस कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्ण भारत की पैदल यात्रा करने वाले समाजसेवी विजय कुमार ने किया ।