Header Ads Widget

चोरनियां गांव से पुलिस ने छापेमारी कर हथियार बरामद किया,हथियार कालाबाजारी करनेवाला गिरफ्तार



लदनियां | स्थानीय थाना पुलिस को क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित चोरनियां गांव के एक घर से सोमवार की रात छापेमारी के दौरान सफलता हाशिल मिली है | जिस घर से पुलिस छापेमारी की टीम ने भारी मात्रा में हथियार बरामद कर हथियार की खरीद विक्री करने वाले गिरोह के सरग्ना सुभाष कुमार यादव को गिरफ्तार किया | 

विदित हो कि पुलिस को इसके संबंध में पहले से ही जानकारी मिल रही थी कि ये सुभाष कुमार यादव हथियार का खरीद विक्री का काम करता है और पुरे दिन भर बाइक से हथियार के साथ क्षेत्र में घुमते रहता है | 

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


जिसकी सूचना पुलिस उच्चाधिकारी को दी गई | जिसके वाद थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की देख रेख में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया | जिस टीम में शामिल अवर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, ब्रिजनंदन प्रसाद, पुअनी चांदनी कुमारी, चौकीदार रमेश यादव, शिवशंकर कुमार और धमेंद्र कुमार के साथ पुलिस टीम चोरनियां गांव पहुच कर सुभाष कुमार यादव के घर छापेमारी कर तीन देशी कट्टा और पिस्तोल बरामद कर इसे गिरफ्तार किया | यह जानकारी मंगलवार को लदनियां थाना पहुचे डीएसपी बिप्लव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है |

यह भी देखें: