पटना। रेनु कुमारी और निशा सिंह ऑल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन बिहार की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य बनायी गई ।ए .आई .आर .एन.एफ बिहार कमेटी का गठन हुआ जिसमे मनीष कुमार मिश्र(कैमूर) को प्रदेश अध्यक्ष एवम् नीतू कुमारी (पटना)को प्रदेश महासचिव बनाया गया । बिहार के सारण से रेनु कुमारी (पटना)एवम् निशा सिंह (पटना)को भी मिला प्रदेश टीम में जगह रेनु कुमारी ने बताया की नर्सेज़ की सभी समस्या को सरकार तक पहुँचाने का काम करेंगी जब कि निशा सिंह का कहना है बिहार राज्य के जितने भी एन. एच. एम से नर्सेज़ कम कर रही है उनके सम्मान के लिये फ़ेडरेशन अपनी आवाज़ बुलंद करेगा ।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि ऑल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन बिहार कमेटी बिहार राज्य में नर्सेज हक सम्मान सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए बेहतरीन काम करेगी ।
नर्सेज की बहुत सारी मांगे कई वर्षों से लंबित है उसको जल्द से जल्द स्वास्थ मंत्री जी से मिलकर पूरा कराया जाएगा महासचिव नीतू कुमारी ने बताया कि बिहार के हर अस्पताल के नर्सेज़ को एक साथ जोड़कर नर्सिंग कैडर को मज़बूत किया जाएगा नर्सेज़ की हर छोटी बड़ी समस्या को फ़ेडरेसन पूरी ताक़त से शासन के समक्ष रखेगा । इस अवसर पर शिक्षा की उड़ान बिहार के संस्थापक विकास आनंद ने मनोनीत सदस्यों को बधाई दी व हर तरह के सहयोग करने बात कही


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.