पटना। राजकीय तिब्बी कॉलेज, पटना के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मो शफाअत करीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज 29 जुलाई, सोमवार को राजकीय तिब्बी कॉलेज, पटना के अजमल खान ऑडिटोरियम हॉल में 98वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुहम्मद ज़मान खान, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री इरशादुल्लाह साहब, मौलाना शिबली अल-कासिमी नाजिम इमारत शरिया बिहार उड़ीसा झारखंड अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उनके अलावा आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के निदेशक, बिहार जे डी यू के अध्यक्ष (अल्पसंख्यक कार्य) डॉ. अशरफ और बिहार जे डी यू के सचिव अब्दुल बाकी सिद्दीकी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में उनके अलावा बड़ी संख्या में पूर्वर्ती छात्र, पीजी एवं छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीटें कम कर दी गयी हैं. और हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुहम्मद ज़मान खान ने कहा कि हम इस कॉलेज के छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं। हम किसी भी जरूरत के लिए आपके समक्ष उपस्थित हैं।
बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री इरशादुल्लाह ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हम जिस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, उस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मैं भी शामिल था. मैं इस कॉलेज की प्रगति देख रहा हूं, मुझे आपके साथ रहकर खुशी हो रही है।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
मौलाना शिबली अल कासमी, नाजिम अमीरात शरिया बिहार उड़ीसा झारखंड ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आजादी के बाद से बिहार में एक भी तिब्बी कॉलेज की स्थापना नहीं हुई है. हम सरकार से और अधिक सरकारी यूनानी महाविद्यालय स्थापित करने का अनुरोध करेंगे ताकि यूनानी चिकित्सा का विकास हो सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर मुहम्मद महफुजुर्रहमान प्राचार्य राजकीय तिब्बी कॉलेज ने अध्यक्षीय भाषण दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।